Pradhan Mantri Yashasvi Scholarship Scheme

प्रधान मंत्री यशस्वी योजना के तहत भारत सरकार द्वारा पाएं 2 से 3 लाख तक की राशि

✅यह एक भारत सरकार की क्षत्रिवित्री योजना है। योजना केवल कक्षा नवमीं से ग्यारहमी के छात्र छात्रों के लिए है।यह छात्रवृति सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दी जाती है। जिन छात्र छात्रों की पढ़ाई आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण रुक जाती है उन छात्रों के लिए यह योजना काफी है। इस योजना को वाइब्रेंट इंडिया के लिए पीएम यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप अवार्ड स्कीम के नाम से भी जाना जाता है और इस योजना को PM Yashashvi योजना के नाम से भी जाना जाता है:

पात्रता:

(1) वह भारत का नागरिक हो।
(2) कक्षा 8वी व 11व पास हो।
(3) वह किसी भी वर्ग का हो जैसे जनरल, पिछड़ा।
(4) आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो।
(5) आय प्रमाण पत्र और पिछड़ा, हरिजन, अनुसूचित जन जाति के लिए जाति प्रमाण पत्र।

आवेदन मोड :

ऑनलाइन (yet.nta.ac.in) इस वेबसाइट पर
प्रधान मंत्री यशश्वी क्षत्रवृत्ति योजना के लाभ:
(1) इस योजना के तहत छात्र छात्राओं को 2लाख से लेकर3.72लाख तक की राशि भारत सरकार द्वारा देय होगी प्रति वर्ष।
(2) लाभार्थी को रहने का खर्च 3000 रुपए प्रति माह माह दी जाती है।
(3) किताबे और स्टेशनरी के लिए 5000 रुपए दी जाती है।
(4) इससे उत्तीर्ण छात्र छात्राओं का प्रवेश आईआईएम, आईआईटी , एनआईटी, एनआईएफटी और होटल मैनेजमेंट में मिलता है।

परीक्षा का प्रारूप:
यह परीक्षा NTA द्वारा आयोजित की जाती है:

परीक्षा का माध्यमऑनलाइन बेस्ड
प्रश्न का प्रारूपएमसीक्यू टाइप
प्रश्नों की संख्या100
परीक्षा की कुल अवधि3 घंटे
परीक्षा के प्रश्नों की भाषाहिंदी और इंग्लिश
सही आंसर देने पर अंक4

नोट। गलत उत्तर देने पर एक भी अंक नही काटा जाएगा ।

विषयप्रश्नों की संख्या अंक
गणित30120
विज्ञान2080
सामजिक विज्ञान25100
सामान्य ज्ञान25100

पूरे भारत में 78 जगहों पर परीक्षा सेंटर है:

सिलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा।
नोट इस टेस्ट का फॉर्म वर्ष भर में सिर्फ एक ही बार भरा जाता है।

About the author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *