संसद यानी पार्लियामेंट आज 13 दिसंबर 2023 को को बॉम्ब फेका गया उसमे एक नीलम नाम की लड़की भी शामिल थी जो संसद भवन के बाहर कनस्तर फेकते हुए नारेबाजी की।
इसके भाई का बयान है वो इसे हिसार में छोड़ आया था जहा वो स्टडी करती है।
भाई ने ये भी बताया की इसने बीए, एमए, बीएड, और नेट जैसी बड़े एग्जाम को क्लियर कर चुकी है।
भाई ने बताया की वो किसान आंदोलन भी करती रहती थी।
दिल्ली पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है।
बता दूं की इनमे कुल 6 आरोपियों के नाम सामने आए हैं बिक्की और उसकी वाइफ ने 4 आरोपियों अपने घर में शरण दिए आरोपी: सागर शर्मा उत्तरप्रदेश लखनऊ का, नीलम जीद हरियाणा की, मनोरंजन मैसूर कर्नाटक का, अमोल शिंदे लैतूर महाराष्ट्र का बताया जा रहा है।
बताया जा रहा की 2 आरोपी संसद के अंदर कनस्तर फेक दिया जिससे संसद के अंदर पीले कलर का धुआं होने लगा और सारे सांसद की आंखे जलने लगी।
जब तक आरोपी भागते उससे पहले ही संसद ने आरोपियों को जमके पीटा और फिर कर दिए सिक्योरिटी के हवाले।
बताया जा रहा है की ये आरोपी बेरोजगारी के कारण ये कदम उठाए हैं।