India Self News Article संसद यानी पार्लियामेंट में 13 दिसंबर 2023 को बॉम्ब फेका गया

संसद यानी पार्लियामेंट में 13 दिसंबर 2023 को बॉम्ब फेका गया

संसद यानी पार्लियामेंट में 13 दिसंबर 2023 को बॉम्ब फेका गया post thumbnail image

संसद यानी पार्लियामेंट आज 13 दिसंबर 2023 को को बॉम्ब फेका गया उसमे एक नीलम नाम की लड़की भी शामिल थी जो संसद भवन के बाहर कनस्तर फेकते हुए नारेबाजी की।

इसके भाई का बयान है वो इसे हिसार में छोड़ आया था जहा वो स्टडी करती है।

भाई ने ये भी बताया की इसने बीए, एमए, बीएड, और नेट जैसी बड़े एग्जाम को क्लियर कर चुकी है।

भाई ने बताया की वो किसान आंदोलन भी करती रहती थी।

दिल्ली पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है।

बता दूं की इनमे कुल 6 आरोपियों के नाम सामने आए हैं बिक्की और उसकी वाइफ ने 4 आरोपियों अपने घर में शरण दिए आरोपी: सागर शर्मा उत्तरप्रदेश लखनऊ का, नीलम जीद हरियाणा की, मनोरंजन मैसूर कर्नाटक का, अमोल शिंदे लैतूर महाराष्ट्र का बताया जा रहा है।

बताया जा रहा की 2 आरोपी संसद के अंदर कनस्तर फेक दिया जिससे संसद के अंदर पीले कलर का धुआं होने लगा और सारे सांसद की आंखे जलने लगी।

जब तक आरोपी भागते उससे पहले ही संसद ने आरोपियों को जमके पीटा और फिर कर दिए सिक्योरिटी के हवाले।

बताया जा रहा है की ये आरोपी बेरोजगारी के कारण ये कदम उठाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

Chitrakoot Hanuman Dhara

रीवा से चित्रकूट हनुमान धारा तक का मनमोहक सफररीवा से चित्रकूट हनुमान धारा तक का मनमोहक सफर

Fascinating journey from Rewa to Chitrakoot Hanuman Dhara (रीवा से चित्रकूट हनुमान धारा तक का मनमोहक सफर) दोस्तों अगर आप रीवा से हैं तब तो आप ये सफर बाइक या

Harnath Singh

वक्फ बोर्ड का वक्त खत्म।वक्फ बोर्ड का वक्त खत्म।

वक्फ बोर्ड को लेकर सदन में हंगामा। वक्फ बोर्ड का वक्त खत्म। समानता वाले देश में मजहब के नाम पर अलग कानून और असीमित शक्तियां क्यों? वक्फ बोर्ड भारत में

Anti Semitic meaning in HindiAnti Semitic meaning in Hindi

Anti Semitic meaning in Hindi ✅एंटी-सेमिटिक का हिंदी में अर्थ निर्दयी विचारधारा के प्रति विशेष घृणा और नफरत का संक्षेपण है। यह शब्द इतिहास में यहूदियों के प्रति द्वेष और