Chitrakoot Hanuman Dhara

रीवा से चित्रकूट हनुमान धारा तक का मनमोहक सफर

Fascinating journey from Rewa to Chitrakoot Hanuman Dhara (रीवा से चित्रकूट हनुमान धारा तक का मनमोहक सफर)

दोस्तों अगर आप रीवा से हैं तब तो आप ये सफर बाइक या कार से करेंगे तो और भी अच्छा होगा, क्योंकि यदि आप ट्रेन या बस से इधर आते हैं तो थोड़ा आपको चलना पड़ सकता है क्योंकि यहां पर जो अन्य धाम है वो 3-5 किलोमीटर के दायरे पर है और अंदर तक गाड़ी नही जाती है और यदि आप ने थोड़ा बहुत पसंदीदा समान खरीद लिया तब तो और भी दिक्कत होगी उसे लेकर चलने में।

रीवा से चित्रकूट की दूरी लगभग 132 किलोमीटर है और चित्रकूट का सबसे नज़दीक में रामघाट है तो आप यहां पहले रामघाट में बह रहे मंदाकिनी नदी में स्नान कीजिए, उसके बाद राम मंदिर में राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुधन के मिलाप चरण चिन्ह के दर्शन कीजिए और साथ ही वहां स्थित अन्य प्रतिमाओं से खुद को रूब रु कराइए।

हनुमान धारा मंदिर जो की बजरंग बली की शक्तियों का घर है, ये रामघाट से लगभग 3 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी में बसा हुआ, यहां पर आकर आप मन्दिर तक पहुंचने के लिए सीढ़ियां अथवा रोपवे का सहारा ले सकते हैं, अगर सीढ़ियों की बात करें तो 618 सीढियां आपको चढ़नी पड़ेगी इसमें लगभग 45 मिनट का समय लगता है और अगर आप रोपवे द्वारा जाते हैं तो एक बार का 40 रुपए और दोनो बार का मतलब आने जाने दोनो का 75 रुपए लेकिन ये रोपवे सुबह 7 बजे से रात के 7 बजे तक ही चालू रहता है।

यदि आप सीढ़ियों से जाते हैं तब आपको पहले हनुमान मंदिर फिर उसके ऊपर सीता रसोई पड़ता है और अगर आप यही यात्रा रोपवे द्वारा करते हैं तब पहले आपको सीता रसोई उसके कुछ नीचे आने पर हनुमान जी की मंदिर मिलेगी।

यदि आप यात्रा पैदल सीढ़ियों द्वारा करें तो ये ज्यादा उचित होगा क्योंकि इस दौरान आप बजरंग बली के 50 से अधिक प्रतिमाओं के दर्शन कर पाएंगे और आनंदित होंगे।

Statue of Bajrang Bali

हनुमान धारा तक आने के बाद आपको मंझगंवा रोड में 500 मीटर पैदल यात्रा करने पर बजरंग बली की विशाल प्रतिमा देखने को मिलेगी जो हाल में पूर्णतः बनने के ओर अग्रसर है।

About the author

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *