Afnain Afu helped the suffering people with clothes and bread in Rama Nagara Karnataka(अफनैन अफू ने रामनगर कर्नाटक में पीड़ित लोगों में कपड़े और रोटी की मदद)
✅दरासल अफनैन अफू बैंगलोर, कर्नाटका के निवासी हैं, वैसे तो ये मुस्लिम जाति के हैं लेकिन इन्होंने जाति पति का भेद न रखते हुए कर्नाटका के रामनगर में आए बाढ़ एवम अन्य विपदाओं से जूझ रहे लोगों को आपत्ति में देखकर अपने आप को रोक न सकें और इन्होंने अपने अन्य साथियों की मदद लेते हुए कुछ खाना और कपड़े को पोलीथीन में पैक करके उसे बाइक और चार पहिए वाहन की मदद से लोगों में बांटा।
✅इन आपदाओं ने रामनगर के लोगों को इतना तंग कर दिया था कि जिसमे कई महिलाएं रो कर खुदखुशी करने की भी बात कही, लेकिन अगर हम भी अफनैन की तरह एक कदम आगे बढ़ाएं तो चाहे इससे भी बड़ी मुसीबत क्यों ना आए लोग कभी खुदखुशी की नही सोचेंगे और हम भी सुकून महसूस करेंगे।
✅दोस्तों हम जिंदगी भर कमाते हैं और उसे इकट्ठा करते हुए खुद एक दिन मृत्यु की सैया में सो जाते हैं और वो यही का यहीं रखा रह जाता है, कुछ लोग अपने शौक़ के लिए पैसे खर्च करते हैं, कोई करोड़ों की गाड़ियां खरीदता है, तो कोई भगवान को चढ़ावा के रूप में पाखंड में खर्च करता है। अगर हम सब इन पैसों में से 1 प्रतिशत गरीबों और बेजुबान जानवरों की मदद करने में करें तो भारत से भुखमरी समाप्त हो जायेगी और सच्चे मायने में हमें पुण्य की प्राप्ति होगी।
✅आज अफनैन ने अपना कदम बढ़ाया है और अगला आपका होना चाहिए, आप किसी भी गरीब की मदद करते हुए उसे खाना खिला सकते हैं और कपड़े दिला सकते हैं और जिन्हें छत नसीब नही अगर आप से हो सके तो छत का सहारा दीजिए, इसी प्रकार बेजुबान जानवरों को खाना खिलाइए ताकि वो भी भूख से छुटकारा प्राप्त कर सकें। आप ये पुण्य का काम करते हुए एक वीडियो भी बना सकते हैं और हमारे व्हाट्सएप पर अपनी वीडियो भेज सकते हैं या अपनी स्टोरी इमेज के साथ भेज सकते हैं जैसे अफनैन अफू ने भेजी है।