एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ 2024 के लिए 22 पदों पर निकली भर्ती आवेदन लिंक

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ 2024 में कुल 22 पदों पर भर्ती निकली है जिसमे मिनिमम योग्यता 12वी पास रखा गया है और इसकी अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2024 रखी गई है।

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ जॉब के लिए आवेदन कैसे करे?

  • एयरपोर्ट में जॉब का सपना होगा साकार! ये जॉब गवर्नमेंट के एनसीएस वेबसाइट में लिस्ट है और इसमें आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसका संपूर्ण विवरण, ऑनलाइन आवेदन लिंक साथ नीचे साझा है।
  • एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ 2024 में 22 पदों में रिक्तियों के साथ ये जॉब ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज सेक्टर की है जिसमे अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2024 या सीट फुल होने से पहले तक आप ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे।
  • TATA SIA AIRLINES LIMITED में आपका जॉब का ये सपना एक प्राइवेट आर्गेनाइजेशन में जॉब की ओर अग्रसर है जिसमे आपको महीने 18000 से 27500 रुपए तक देखने को मिलेगा।

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के लिए क्या योग्यता है?

मैं आपको बता दूं 22 रिक्तियों के साथ एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के लिए ये जॉब सभी फ्रेशर के लिए हैं इसमें आपको कोई एक्सपीरियंस की भी जरूरत नहीं है बस आप किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 12वी पास हों।

  • एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ 2024 जॉब में आपको बिना परीक्षा के जॉब करने का मौका मिल रहा है इसमें केवल आपको ऑफलाइन इंटरव्यू देना होगा।

  • एयरपोर्ट की ये जॉब वेकेंसी हरियाणा, बिहार, झारखंड, जयपुर में कुल 22 पदों के लिए मांगी गई है।

  • इस जॉब में पुरुष या महिला दोनो ही अप्लाई कर सकते हैं।

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के लिए क्या उम्र होनी चाहिए?

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ 2024 की इस जॉब में उम्र सीमा का भी कोई प्रावधान नहीं है यानी की आपकी उम्र 50 साल भी हो तो भी आप ये जॉब कर सकते हैं।

  • TATA SIA AIRLINES की इस जॉब में GEN,OBC,OTH,SC,ST ये सभी कैटेगरी के लोग अप्लाई कर सकते हैं।
  • नीचे आपको अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट लिंक और HR का कॉन्टैक्ट डिटेल्स दिया है:
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ 2024 भर्ती
कुल पद 22
मिनिमम योग्यता 12वीं पास
अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2024
संगठन TATA SIA AIRLINES LIMITED
वेतन ₹18,000 - ₹27,500 प्रति माह
नौकरी का स्थान हरियाणा, बिहार, झारखंड, जयपुर
उम्र सीमा कोई सीमा नहीं
केटेगरी GEN, OBC, OTH, SC, ST
कॉन्टैक्ट डिटेल्स Person Name: HR TARUN KUMAR
Mobile Number: 8420468200
Email: nationalcareerservice7@gmail.com
इंटरव्यू स्थान कोलकाता
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ का क्या काम होता है?

इस जॉब में समान को लादना-उतरना और यात्रियों की मदद करना और उनकी देखभाल करना शामिल है।

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ इंटरव्यू के लिए कहा जाना होगा?

ग्राउंड स्टाफ का इंटरव्यू कोलकाता में होता है।

एयरपोर्ट का कोर्स कितने साल का होता है?

एयरपोर्ट का कोई कोर्स नही बल्कि बेसिक नॉलेज होता है जिसे आप किसी भी यूट्यूब चैनल या ऑनलाइन कंटेंट के जरिए सीख सकते हैं।

क्या ग्राउंड स्टाफ केबिन क्रू बन सकता है?

यदि उसके बात करने की स्किल बहुत अच्छी है तो ग्राउंड स्टाफ से वो सीधे केबिन क्रू बन सकता है।

ग्राउंड स्टाफ इंटरव्यू कैसे क्रैक करें?

15 दिन यूट्यूब या अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म से फ्री में बातचीत की स्किल इंप्रूव कर सकते है।

इंटरव्यू में क्या क्या पूछा जाता है?

इंटरव्यू में पहले आपका इंट्रोडक्शन लिया जाता तत्पश्चात, आपको एयरपोर्ट में आने वाले यात्रियों के प्रति आपका व्यवहारिक ज्ञान देखा जायेगा।

Sharing Is Caring:

I am SEO Expert & I am working in this field last 5 year. India Self News site founded by me in 2022. "Support SEO AnandAalgi" is my YouTube Channel.

Leave a comment